
राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 20 ट्रक चारा जलकर स्वाह हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अटपडा निवासी सतार खान के नोहरे में रखे चारे में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत दमकलों ने आग पर काबू किया. आग लगने की सूचना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. वहीं ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के भी प्रयास किए. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं