VIDEO: पेट्रोल पम्प के पास फायरिंग मामले में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

कोटा के संजयनगर पेट्रोल पम्प के सामने हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार संजयनगर निवासी आजम व अरसान पर शाहनवाज व अमन बच्चा व उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. इसमें आजम व अरसान बाल बाल बच गए थे. इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर पाटनपोल के पास दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दो-दो हजार रुपयों का इनाम घोषित किया था. पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं