दुल्हन अपहरण केस- नागवा में छाई है अजीब सी खामोशी, दुल्हन पहुंची परिजनों के पास

दुल्हन अपहरण कांड से चर्चा में आए सीकर जिले के धोद थाना इलाके के नागवा गांव में इन दिनों अजीब सी चुप्पी छाई हुई है. लोग चर्चा तो कर रहे हैं, लेकिन दबी जुबान से. गांव की दुल्हन का अपहरण करने वाला आरोपी कोई और नहीं है, बल्कि उसके ही गांव का युवक है.

कोई टिप्पणी नहीं