
राजस्थान दिवस आयोजन के लिये टोंक जिले में अपनी पहचान रखने वाले मालपुरा कस्बे में बीती रात राजस्थानी संस्कृति से सराबोर नृत्यों व काजलियों कार्यक्रम आयोजित किया गया. लगभग 2 घंटे तक चले इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका मालपुरा व उपखंड प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. राजस्थान के लोकरंगों को जीवंत कर देने वाले इस कार्यक्रम के दौरान लोगों से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदान किए जाने की अपील भी की गई. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मालपुरा अजय आर्य, चेयरमैन आशा महावीर नामा के अलावा अन्य कई अधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.इस अवसर पर कार्यक्रम के बीच-बीच में मौजूद लोगों को निर्धारित तिथि पर हर हाल में अपना वोट डालने के लिए कहा गया. साथ ही कहा गया कि प्रत्येक घर के एक-एक सदस्य का वोट पड़ जाना चाहिए. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है.
कोई टिप्पणी नहीं