VIDEO: शीतलाष्टमी पर नागौर के ताऊसर में हुआ डांडिया नृत्य

नागौर जिले में गुरुवार को शीतलाष्टमी का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया. माता के मंदिरों में जहां सुबह चार बजे ही महिलाओं की कतार लग गई, गांवों में किसान हलोतिया (हल चलाने) करने के लिए पहुंचे. महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर परिवार को स्वस्थ रखने व सुख समृद्धि देने की कामना की. नागौर में गुरुवार को कलेक्टर की ओर से राजकीय अवकाश घोषित होने से दिन में भी डांडिया नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए. शहर के बीकानेर- जोधपुर बाइपास स्थित मंदिर के पास मेला लगा, वहीं मानासर स्थित महादेव मंदिर के पास डांडिया नृत्य का आयोजन हुआ. वहीं शाम को ताऊसर में डांडिया नृत्य का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. डांडिया नृत्य देखने सैकडों लोग ताऊसर पहुंचे.

कोई टिप्पणी नहीं