
उदयपुर के सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में पिछले 2 साल से अकेले रह रहे भालू के अकेलेपन को दूर करने के लिए सूरत से सुष्मिता नाम की मादा भालू को उदयपुर लाया गया है. मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि जब से यह जैविक उद्यान शुरू हुआ था तब से यहां पर सिर्फ एक ही भालू था. अब उसके साथ एक मादा भालू को रखा जाएगा. फिलहाल उसे होल्डिंग एरिया में नर भालू के सामने रखा गया है. जिससे कि ये दोनों एक- दूसरे को पहचान सकें और जब विभाग को लगेगा कि वह मादा भालू यहां पूरी तरह से अनुकूल महसूस करने लगी है, तब उसे नर भालू के पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा. इस मादा भालू के आने से भालुओं का यह जोड़ा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. (रिपोर्ट- सतीश)
कोई टिप्पणी नहीं