VIDEO: सर्व समाज युवा परिषद सदस्यों ने की अनूठी पहल
उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी में शुरू होने वाले चैत्र मास के लक्खी मेले से पूर्व स्वच्छता के लिए सर्व समाज युवा परिषद के सदस्यों ने एक अनूठी पहल की. परिषद के सदस्यों ने मेला स्थल पर दुकानदारों को फूल देकर मेले को साफ सुथरा बनाए रखने में मदद करने का निवेदन किया. इस दौरान परिषद के सदस्यों ने स्वयं कैलादेवी भवन व मार्गो पर झाड़ू लगा लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया. परिषद के प्रदेश संयोजक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला 1 अप्रैल से शुरू होगा. मेले में राजस्थान सहित अन्य राज्यो से आने वाले 50 लाख से अधिक श्रद्धालू कैला मां के दर पर धोक लगते हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने व सहयोग करने के लिए परिषद के सदस्यों ने यह कदम उठाया है.
कोई टिप्पणी नहीं