दो लड़कियों की पिटाई करती महिला पुलिसकर्मियों का VIDEO वायरल

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बीच सड़क पर दो लड़कियों की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शहर में महिला पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ में बीते बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी अटल रंगमंच के पास दो नाबालिग लड़कियों की पिटाई करती दिखाई दे रही हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि महिला पेट्रोलिंग पुलिस ने अटल रंगमंच के पास एक युवक और दो लड़कियों को पकड़ा था. पकड़ने के दौरान युवक तो महिला पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला, लेकिन दोनों लड़कियां पकड़ी गईं. प्रतापगढ़ कोतवाल गोपाल चंदेल ने बताया कि मामले में महिला पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पर हथुनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से वह जमानत पर रिहा हो गया है.

कोई टिप्पणी नहीं