VIDEO: कोटा में आग में दो झोपड़ियां जलकर राख हुई

कोटा के पटरी पार रंगपुर रोड स्थित जगदम्बा कॉलोनी में आज एक साथ दो झोपड़ियों में आग लग गई. स्थानीय लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग में दो गरीब महिलाओं की झोंपड़ियां जलकर खाक हो गई. इस आग में घर में रखा न ही पूरा सामान जला बल्कि महिला सबिता द्वारा पाई-पाई जोड़कर कूकर में संभालकर रखे डेढ से दो लाख रुपए जल गए. झोंपड़ियों के पीछे की ओर एक आरसीसी ठेकेदार का गोदाम भी आग की भेंट चढ़ गया. आग में आरसीसी ठेकेदार की बल्लियां जल गईं. अब तक आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है. आग की इस दर्दनाक घटना ने दोनों गरीब महिलाओं के सामने भूखे मरने की नौबत पैदा कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं