VIDEO : भरतपुर के बर्ड सेंक्चुरी में पहुंचा तेलंगाना स्टेट फॉरेस्ट का 41 सदस्यीय दल
तेलंगाना स्टेट फॉरेस्ट अकादमी का 41 सदस्यीय दल आज एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घाना पहुंचा. यहां उन्हें केवलादेव उद्यान के बारे में जानकारी दी गई. केवलादेव उद्यान के डीसीएफ केतन कुमार ने सभी फॉरेस्ट ऑफिसर को उद्यान में आने वाले देशी विदेशी परिंदों के रहन-सहन , खानपान और दिनचर्या के बारे में बताया. साथ ही दल को परिंदों की पहचान के बारे में भी अवगत कराया. उन्होंने मौसम अनुसार केवलादेव उद्यान में आने वाले पक्षियों के बारे में बारीकी से जानकारी दी. प्रशिक्षण के पश्चात सभी रेंज ऑफिसर को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण भी कराया गया और उनके सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया. केवलादेव उद्यान आये 41 सदस्यीय दल में महाराष्ट्र ,जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के फॉरेस्ट ऑफिसर्स शामिल थे.
कोई टिप्पणी नहीं