
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में राज्यवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से जहां गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिली है, वहीं पीएम मोदी द्वारा सैन्य क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों से देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि मजबूत हुई है. राज्यवर्धन ने इसके साथ भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं कर रही हैं. जिसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं