सीएस और डीजीपी ने की अजमेर में निर्वाचन विभाग की तैयारियों की समीक्षा

लोकसभा चुनाव को लेकर इंतजामों की समीक्षा करने के लिए नौकरशाही के दो शीर्ष अफसर इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और डीजीपी कपिल गर्ग ने गुरुवार को अजमेर पहुंच कर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. अजमेर संभाग के चारों जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए की जाने वाली अतिरिक्त व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही कानून- व्यवस्था के लिहाज से स्थाई वारंटियों को पकड़ने और लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा कराने पर बात हुई. इसके साथ ही आपराधिक प्रवृति से जुड़े लोगों पर नजर रखने और उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए गए. बैठक में मुख्य सचिव ने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए. (रिपोर्ट- अभिजीत)

कोई टिप्पणी नहीं