VIDEO: गुर्जर आंदोलन: महिलाओं ने कहा हर हाल में लेकर रहेंगे आरक्षण

सवाई माधोपुर जिले में गुर्जर आंदोलन लगातार जारी है. आरक्षण की लड़ाई लड़ने में गुर्जर समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. गांवों से निकलकर महिलाएं आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाने पहुंच रही हैं. महिलाओं में भी आंदोलन को लेकर गजब का जोश देखने को मिल रहा है. महिलाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार वे कोई छलावा बर्दाश्त नहीं करेंगी. ऐसे ही एक आंदोलनकारी महिला ने कहा कि वे सभी महिलाएं रेल पटरी पर तबतक बैठी रहेंगी जबतक सरकार उन्हें आरक्षण देने का निर्णय नहीं ले लेती.

कोई टिप्पणी नहीं