VIDEO: यहां खुदा की बारगाह में होती है स्कूल की पढ़ाई

देश में शिक्षा के स्तर को लेकर जारी हुई असर रिपोर्ट ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. हम आपकों सरकार के दावों की पोल खोलने वाली खबर दिखाने जा रहे हैं. स्कूलों में बिजली, पानी व भवन उपलब्ध कराने का दावा करने वाली सरकार के नुमांइदों को धरातल की तस्वीर दिखाती यह खबर दौसा है. जहां एक सरकारी स्कूल खुदा की बारगाह यानि मस्जिद में शिक्षा का मंदिर का चलता है. यह खबर दौसा की है जहां एक सरकारी स्कूल खुदा की बारगाह यानि मस्जिद में शिक्षा का मंदिर का चलता है. स्कूल को खुले पूरे 6 साल बीत चुके है लेकिन भवन बनना तो दूर की बात है, अभी तक जमीन का भी आवंटन ही नहीं हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं