
राजधानी के पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का पांचवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक और सीनियर साइंटिस्ट पद्मविभूषण डॉ. आरए माशेलकर मौजूद रहे. इस दौरान यूनिवर्सिटी के करीब 560 से अधिक स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ. आरए माशेलकर को डॉक्टर ऑफ साइंस एवं आर्किटेक्ट राज रेवल को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया. कॉन्वोकेशन के दौरान पंकज यादव को चांसलर्स गोल्ड मेडल, आशीष झा को एसईएस गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मविभूषण डॉ. आरए माशेलकर ने अपने कॉन्वोकेशन एड्रेस में स्टूडेंट्स को जीवन में सफलता के लिए पांच 'माशेलकर मंत्र' बताए. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स की महत्वाकांक्षाएं ही उनकी संभावनाएं होती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं