
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आबकारी निरोधक दल ने रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है. मामले में आबकारी दल ने कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है. डूंगरपुर आबकारी प्रहरा अधिकारी कपूराराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच-08 पर अवैध शराब के कंटेनर के गुजरने की सूचना मिली थी, जिस पर आबकारी दल ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की. इस दौरान जब एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे. आबकारी दल ने कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आबकारी दल ने कंटेनर से 36 लाख रुपये की कीमत के 1239 कार्टन बरामद किए हैं. पूछताछ में चालक ने कंटेनर गुड़गांव से मुंबई ले जाना बताया है, फिलहाल आरोपी चालक के पूछताछ की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं