देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर मंदिर में किए श्री बांके बिहारीजी के दर्शन

राज्य के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंगलवार को भरतपुर के प्रमुख श्री बांके बिहारी जी मंदिर के दर्शन किए और मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने झील का बाड़ा स्थित कैला माता के मंदिर में जाकर दर्शन किए और मातारानी की आरती उतारकर राज्य में खुशहाली की कामना की . उन्होंने देवस्थान विभाग के अधिकारियों को मंदिर की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश देते हुए मंदिर से संबंधित समयस्याओं का ब्यौरा बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए. इस दौरान कई स्थानों पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत भी किया.पर्यटन मंत्री सिंह ने पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद तिवारी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. दोनों वयोवृद्ध नेताओं ने विश्वेंद्र सिंह को मंत्री बनाए जाने पर उन्हें शुभकामना भी दी.

कोई टिप्पणी नहीं