
उदयपुर की गोगुन्दा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अन्तरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार को गिरफ्तार किया है. दरअसल गुजरात और राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दे चुके इस गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल और सबमर्सिबल पंप की चोरी करते थे. गिरफ्तारी के बाद की गई पुछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को करना कबूल भी किया है. एसएचओ भरत योगी बताया कि आरोपियों से 8 मोटरसाइकिल और 5 सबमर्सिबल पम्प बरामद किए गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं