झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर 'किसान बचाओ देश बचाओ' संघर्ष समिति ने दिया धरना

किसानों के पूरे कर्जे माफ करने, दो लाख के कर्ज माफी की घोषणा में शर्तें हटाने और बेरोजगारों को 3500 रुपए भत्ता देने सहित अन्य वादे पूरे करने की मांग को लेकर मंगलवार को झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट पर 'किसान बचाओ देश बचाओ' संघर्ष समिति ने सांकेतिक धरना दिया. किसान नेता राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में दिए गए धरने में शामिल लोगों को अन्य किसानों ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहीं पर भी शर्तें नहीं रखी थी. अब पूर्ण कर्ज माफ की जगह दो लाख रुपए तक के कर्जे माफ किए हैं और उनमें भी शर्तें लगा दी है. जिससे किसानों को इस घोषणा का फायदा नहीं होगा. उन्होंने ना केवल ये शर्ते हटाने, बल्कि बेरोजगार को 3500 रुपए भत्ता देने की घोषणा को भी पूरा करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस भी भाजपा की तरह अपने वादे भूल जाएगी. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पहले सभी वादे पूरे किए जाए.

कोई टिप्पणी नहीं