पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर खाजूवाला में निकला कैंडल मार्च

खाजूवाला में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत कर्मचारी संघ ने नई अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर खाजूवाला मण्डी के मुख्य मार्गों से कैंडल मार्च निकाला. कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर कहा कि 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए राजस्थान के 3.20 लाख कर्मचारियों सहित देश के 60 लाख कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बंद करके केंद्र और राज्य सरकारों ने उनके बुढ़ापे को अंधकार में डालने का काम किया है. एनपीएस कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए एक घातक पेंशन योजना है जिसमें पेंशन की गारंटी नहीं होती. न्यू पेंशन स्कीम का पैसा शेयर मार्केट में लगा होने पर विश्वास नहीं होता कि पैसा मिलेगा या नहीं. इसलिए कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं