हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं समेत तीन से राज उगलवा रही है पुलिस

हनीट्रैप मामले में कोटा के जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाएं व एक युवक को गिरफ़्तार किया है . प्रारंभिक पूछताछ के बाद सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौपा है. मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी मनोज सिंह के अनुसार रिमांड अवधि के दौरान इन तीनों से अन्य आरोपियों और दो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है पीड़ित तेजवीर ने एसपी को इस सबंध में शिकायत दी थी और युवतियों पर दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मदद के बहाने जाल में फंसा कर रुपए ऐंठने का आरोप जड़ा था.

कोई टिप्पणी नहीं