VIDEO: शानदार प्रस्तुतियों के साथ शिल्पग्राम महोत्सव का हुआ समापन

राजस्थान के उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव का समापन रविवार शाम को शानदार प्रस्तृतियों के साथ हो गया. इस फेस्टिवल 10 दिनों में 19 राज्यों के 700 लोक कलाकारों ने के अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से शहरवासियों के साथ पर्यटको का खूब मनोरंजन किया. इस समापन संध्या की शुरुआत महाराष्ट्र के धनगरी गजा से हुई, और उसके बाद राजस्थान के बाड़मेर के कलाकारों ने आंगी गैर नृत्य पेश किया, लाल रंग का घेरदार बागा यानि आंगी और सिर पर साफा पहले कलाकारों ने ढोल की लय पर हाथों में डंडे लेकर मनोरम नृत्य से दर्शकों को मोहित कर दिया. कभी पंजाबी भांगडा, तो कभी गुजरात का सिद्वि कमाल, राजस्थान के कालबेलियां और मार्शल आर्ट के कई हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए, भारत माता की धुन बजाकर कलाकारों ने इस फेस्टिवल को यादगार बना दिया.

कोई टिप्पणी नहीं