VIDEO: देशी-विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ घाना, पर्यटकों की बढ़ी संख्या
राजस्थान के भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान इन दिनों देशी-विदेशी पक्षियों से गुलजार हो रहा है. विदेशी पक्षियों की अठखेलियां यहां आने वाले पर्यटकों को लुभा रही है और पर्यटक भी इन पक्षियों को देखकर प्रभुल्लित हो रहे हैं. पक्षियों को नजदीक से निहारकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. दिसंबर में होने वाली शीतकालीन छुट्टियों के चलते घाना में पर्यटकों की आवक बढ़ी है. उद्यान में देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी भ्रमण के लिए आ रहे हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के रोजगार मे भी बढ़ोतरी हुई है. उद्यान में आने वाले पर्यटक नौकायान का पूरा आनंद ले रहे हैं और पक्षियों की तस्वीरें कैमरों में कैद कर रहे हैं. उद्यान में पर्यटकों की आवक बढ़ती देख पार्क प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से गार्डों की संख्या भी बढ़ा दी है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेंटेड स्टॉर्क, स्पूनबिल, आईबिश, कार्बोनेट, पेलिकन, डक्स के अलावा कई प्रजातियों के हजारों पक्षियों ने उद्यान को अपना आशियाना बनाया है.
कोई टिप्पणी नहीं