मंत्री विश्वेंद्र सिंह व सुभाष गर्ग ने संयुक्त रूप से ली अधिकारियों की बैठक

राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के बाद भरतपुर के मिनी सचिवालय में पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक ली . बैठक में नदबई विधायक जोगिंदर अवाना और नगर विधायक वाजिब अली, बयाना विधायक अमर सिंह भी मौजूद रहे . बैठक में जिले के धीमी गति से हो रहे विकास कार्यों पर दोनों ही मंत्रियों ने अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही कहा कि अब आंकड़ों की सरकार नहीं है प्रैक्टिकली सरकार है. अपने- अपने विभागों का निरीक्षण कर फील्ड में जाएं और जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करें . उन्होंने आम आदमी को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए . शहर में डाली जा रही सीवरेज लाइन और चंबल पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइनों में गति लाने के भी निर्देश दिए गए. इस मौके पर जिला कलेक्टर ए. ए मलिक ,नगर निगम महापौर शिवसिंह भोंट ,यूआईटी सचिव लक्ष्मीकांत बालोत, एडीएम नारायण सिंह चारण, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं