जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया का डूंगरपुर में हुआ शानदार स्वागत

जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया का मंत्री बनने के बाद पहली बार डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर जिले की सीमा आसपुर के गोल पुल पर मंत्री बामणिया का कांग्रेसियों ने शानदार ढंग से स्वागत किया. मंत्री ने आसपुर कस्बे के तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. मंत्री का संत मावजी की जन्मस्थली साबला कस्बे के मावजी चौराहे पर ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया. इस बीच मीडिया से रूबरू होते मंत्री बामणिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सभी को साथ लेकर जो भी हमारे किए गए वादे हैं उन्हें पूरा करेंगे. सोम कमला आंबा नहर की मरम्मत के लिए व किसानों को समय पर नहर का पर्याप्त पानी देने का पूरा प्रयास रहेगा. इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा , जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पूर्व विधायक राइया मीणा , पुजीलाल परमार , विधायक गणेश गोगरा, प्रेम कुमार पाटीदार सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. (रिपोर्ट- जयेश)

कोई टिप्पणी नहीं