सभी गरीब परिवारों को मिलेगा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन
जिन घरों में गैस कनेक्शन नहीं है और आज भी चूल्हे पर रोटियां बनाई जाती हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने अब हर वर्ग के गरीब परिवारों के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है. पहले एससी, एसटी सहित सात वर्ग के परिवारों को ही गैस कनेक्शन दिए जाते थे. ऐसे में अब सामान्य व ओबीसी वर्ग के गरीब परिवार भी फ्री गैस कनेक्शन ले सकेंगे. सामान्य व ओबीसी वर्ग के गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाने का कार्य भी शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अनेक गरीब परिवार ऐसे हैं जो फ्री गैस कनेक्शन तो ले लेते हैं लेकिन वे सिलेंडर की फीलिंग कराने में असमर्थ रहते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा 5 किलो का छोटा सिलेंडर ऐसे परिवारों को दिया जाएगा और उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी जिससे कि कम पैसे में ही वे अपना सिलेंडर रीफिल करा सकेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं