हिरण शिकार के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिश्नोई समाज का धरना जारी

बीकानेर की कोलायत तहसील में हुए हिरण शिकार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिश्नोई समाज का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को दूसरे दिन जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जारी रहा. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को धरना स्थल पर महाराज हरिनारायण जी की ओर से मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद जी के सानिध्य में प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया. इस मौके पर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर और वार्ता की लेकिन इस वार्ता में कोई साकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया. धरनास्थल पर रामदयाल बेनीवाल ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक धरना चलेगा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं