VIDEO: नेता ने नामांकन रैली के दौरान बांटे रुपए, वीडियो वायरल

राजस्थान बीजेपी से बागी होकर ज्ञानदेव आहूजा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सांगानेर विधानसभा सीट से नामांकन भरा. उनका नामांकन भरना उस समय चर्चा में आया, जब वे नामांकन रैली के दौरान नोट बांटते नजर आए. रैली के दौरान आहुजा खुले आम शहर की सड़कों पर नोट बांट रहे थे. निर्वाचन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए इस पर कार्रवाई की है. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन मामले को संज्ञान में लिया है. हालांकि ज्ञानदेव आहूजा का कहना है कि वे ढोल बजाने वाले लोगों को शगुन के तौर पर पैसे दे रहे थे. अगर निर्वाचन विभाग उनसे जबाब मांगेगा तो वह जवाब देने को तैयार हैं. ( बी के शर्मा की रिपोर्ट )

कोई टिप्पणी नहीं