
बूंदी में आयोजित 23 वें तीन दिवसीय बूंदी उत्सव में गुरुवार को तीसरे दिन विदेशी सैलानियों के लिए सर्किट हाउस से ठीकरदा गांव के लिए विलेज सफारी का आयोजन किया गया. इस दौरान खुली जीपों में सवार होकर ठीकरदा गांव पहुंचे विदेशी सैलानियों का गांव के लोगों ने देसी व्यंजन छाछ और रबड़ी से स्वागत सत्कार किया. इसके बाद लोक वाद यंत्रों के बीच नाचते गाते कलाकारों के साथ गांव के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा के रूप में निकले विदेशी सैलानियों का गांव के लोगों ने स्वागत में पलक पांवङे बिछाते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर अतिथि देवो भवो परम्परा का निर्वहन किया. जिसके बाद गांव में एक कुम्हार परिवार के घर पहुंचे सैलानियों ने कुम्हार परिवार को चाक पर मिटटी के बर्तन बनाते हुए देख स्वंय हाथ अजमाते हुए मिटटी के बर्तन बनाने का प्रयास किया.
कोई टिप्पणी नहीं