
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कई नेताओं ने नामांकन किया. इस दौरान जयपुर के विद्याधर नगर से बीजेपी के प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने भी नामांकन दाखिल किया है. राजवी अपने परिवार और समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन भरने पहुंचे. गौरतलब है कि राजवी पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद हैं. विद्याधर नगर से लगातार दो बार विधायक हैं. राजवी के लिए माना जाता है कि पहली बार भैरोंसिह शेखावत की अपील और दूसरी बार मोदी लहर की वजह से जीत हासिल की. वहीं रजवी का मानना है कि प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. ( बी के शर्मा की रिपोर्ट )
कोई टिप्पणी नहीं