VIDEO: क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 3 गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नजर रखी हुई है. अभियान के तहत शराब माफिया पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया और ट्रक चालक खलासी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. चाकसू थाना सर्किल में क्राइम ब्रांच की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अदेंशा लगाया जा रहा है कि चुनावों में वितरण के लिए ये शराब ले जाई जा रही थी. जब्त शराब की कीमत लगभग पचास लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं