हिन्दुस्तानी दुल्हन के लिबास में गोरी मेमों को देखते ही रह गए लोग

जगत पिता ब्रम्हा की नगरी पुष्कर में चल रहे मेले के दौरान विदेशियों के लिए भारतीय दूल्हा-दुल्हन की एक अनूठी प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में मेला देखने आई विदेशी युवतियों ने सोलह श्रृंगार करके भारतीय दुल्हन का वेश धरा और एक सुशील दुल्हन की तरह लोगों के बीच आकर उनका अभिवादन किया. इसी तरह विदेशी युवकों को दूल्हा बना कर उतारा गया. पुष्कर मेले के सबसे मुख्य आकर्षण के रूप में चर्चित इस आयोजन में अलग- अलग देशों के 24 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. माथे पर टीका और कानोॆ में झुमका पहनकर एक पारंपरिक भारतीय दुल्हन के लिबास में लोगों का अभिवादन करती विदेशी युवतियों को लोग देखते ही रह गए. इस प्रतियोगिता में अलग- अलग देशो की कुल 7 युवक 17 युवतियों ने हिस्सा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं