VIDEO: रावण दहन के बाद अयोध्या लौटें राम, कोटा में मनाई गई दिपावली

कोटा के 125वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के दौरान शनिवार की शाम दिपावली मनाई गई. इस दौरान रावण दहन के बाद चौदह वर्ष का वनवास काट कर भगवान राम वापस अयोध्या लौटें. भगवान राम के साथ माता सीता और लक्ष्मण भी अयोध्या लौटें इस दौरान भरत मिलाप भी हुआ. विजयश्री रंगमंच के सामने मंच को अयोध्या की तरह सजाया गया और जमकर आतिशबाजी हुई. इसके पहले कैथूनीपोल से दशहरा मेला तक भरत मिलाप की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियों, कचरी नृत्य और घुड़सवार सैनिकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारों पर दिखी.

कोई टिप्पणी नहीं