VIDEO: करौली के टीकाकुंड में प्रारंभ हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव
करौली में दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति की ओर से हिंडौन शहर में 17वां दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम टीकाकुंड मंदिर में प्रारंभ हुआ. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई. दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशाल कलश यात्रा निकाली. टीका कुंड हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद माता की प्रतिमा स्थापित की गई. पूजा आर्ती के बाद श्रद्घालुओं को हलवा और चना का प्रसाद दिया गया. नवरात्र में नौ दिनों तक माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है.
कोई टिप्पणी नहीं