
एक कपड़े की दुकान पर उधार नहीं मिलने के बाद युवकों ने हंगामा कर दिया.मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. फिर क्या था दुकानदार और खरीदारी करने गए युवकों में जमकर मारपीट हुआ. इस घटना में कुल 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना टोंक जिला मुख्यालय के छावनी क्षेत्र की है, जहां बीती शाम एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर कपड़े ख़रीदने आए युवकों को उधारी नहीं मिलने पर हुए विवाद बाद के बाद दो परिवारों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. कीर मोहल्ले में के परिवारों में हुए इस संघर्ष की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस नें बताया कि दोनों परिवार एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं