
चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर चलती कार का टायर फटने से दो बाईक सवार चपेट में आ गए. हादसे में एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक कार कोटा से उदयपुर की ओर जा रही थी, इसी दौरान चित्तौड़गढ जिले के हाज्याखेड़ी के पास कार का टायर अचानक फट गया. इसके बाद कार अनियंत्रत होकर दो बाईकों से जा टक्कराई. दोनों बाइकों पर सवार युवक बूरी तरह जख्मी हो गए. दूसरी ओर कार में सवार एक महिला भी इस हादसे में घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची भदेसर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से श्री सांवलिया जी राजकीय अस्पताल में पहुंचाया.
कोई टिप्पणी नहीं