कांग्रेस और बीजेपी में एक बड़ा अंतर यह है कि...
प्रदेश भाजपा की आईटी सेल की कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जब तक वे अध्ययन नहीं करेंगे तब तक सोशल मीडिया में अपने तथ्य और तर्क नहीं रख सकते. लिहाजा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करें और उनके 30-30 सेकेंड के वीडियो बनाएं. बाद में उन्हें लोगों तक पहुंचाएं. जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की बुनियाद झूठ पर टिकी हुई है. जब जब सच्चाई और झूठ में मुकाबला हुआ है तब-तब सच की जीत हुई है. जावड़ेकर ने कहा कि अब कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर सक्रिय होने लगी है. कांग्रेस और बीजेपी में एक बड़ा अंतर यह है कि बीजेपी सच्चाई के दम पर आगे बढ़ती है जबकि कांग्रेस झूठ के दम पर.
कोई टिप्पणी नहीं