पुलिस और बजरी माफिया के बीच हुई फायरिंग
धौलपुर जिले में पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग हुई और पथराव भी हुआ. हमले में एक पुलिसकर्मी विनोद और एक बजरी माफिया कृष्णा घायल हुए हैं. दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने मौके से चम्बल बजरी से भरे आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया और कुछ लोग बजरी से भरे वाहन लेकर फरार हो गए. बजरी माफिया ने हमला उस समय किया जब पुलिस को एनएच तीन पर अवैध चम्बल बजरी से भरे वाहन निकलने की सूचना मिली. सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक सुरेश मीणा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने गुलाबबाग चौराहे घेराबंदी की तो बजरी माफिया ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. फिलहाल पुलिस हमला करने वालों की धरपकड़ करने में लगी है.
कोई टिप्पणी नहीं