अजमेर में थमने का नाम नहीं ले रहीं चोरी की वारदातें

अजमेर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें थमने का नाम नहींं ले रही हैं, जिससे शहरवासी दहशत में है . सोमवार की रात भी चोरों ने तीन मकानों को अपना निशाना बनाते हुए उसमें से लाखों रुपए नकद व आभूषण चुराकर ले गए. पहली वारदात वैशाली नगर में हुई जहां डॉक्टर राजेश शर्मा के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने वहां से नकदी सहित तीन लाख कीमत के आभूषण चुरा लिए. दो अन्य वारदातों में भी चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर आभूषण सहित नकदी चुराई, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है . पीड़ितों ने क्रिश्चनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं