पशु मेले में तीन दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

भरतपुर के पशु मेले में मंगलवार से तीन दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पुरुष एवं महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन लोहागढ़ स्टेडियम में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने किया. कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने पूरी दमखम के साथ अपनी टीम को विजय दिलाने के लिए भरसक प्रयास किए. राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा की करीब 50 टीमें प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. गद्दों पर आयोजित हो रही कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए खिलाड़ियों के अलावा खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सचिव डॉ अरविंद चौधरी ने बताया कि बुधवार को महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी और 18 अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा. इस मौके पर यूआईटी सचिव लक्ष्मीकांत बालोत भी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं