देर रात तक लोगों ने लिया 'भोजपुरी नाइट हंगामा' का आनंद

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है. मंगलवार की रात को मेला ग्राउंड स्थित विजयश्री रंगमंच पर कोटा नगर निगम की ओर से रंगारंग 'भोजपुरी नाइट हंगामा' कार्यक्रम हुआ. बिहार की भोजपुरी गायिका अन्नु दुबे ने भोजपुरी भजनों के साथ बिहार की लोक संस्कृति से जुड़े गीत गाकर नॉन स्टॉप देररात तक भोजपुरी गीतों की झड़ी लगा दी. साथी गायक आरआर पंकज ने भी कई भोजपुरी फिल्मी गीतों और भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति दी. ऐसे में भोजपुरी नाइट हंगामा कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में बिहार के लोग पहुंचे. श्रोताओं ने देर रात तक इस कार्यक्रम का आनंद लिया.

कोई टिप्पणी नहीं