राजमाता विजया राजे की जन्मशताब्दी पर हुआ नारी शक्ति सम्मेलन
राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर उदयपुर में भी शुक्रवार को नारीशक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने की. नगर निगम सभागार में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों ने राष्ट्र निर्माण और राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर मंथन किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष और पूर्व महापौर रजनी डांगी ने राजमाता के त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. वही महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने चुनाव में प्रत्याशी को नहींं देख कर संगठन को जीताने का आह्वान किया. गृहमंत्री कटारिया ने भी इस मौके पर राजमाता के सादगी पूर्ण जीवन को याद किया और उनके पथचिन्हो पर चलते हुए उनसे सीख लेने की बात कही. इस मौके पर मोर्चा की प्रदेश मंत्री अलका मूंदड़ा, कुराबड़ प्रधान आसमा खान पठान, जिलाध्यक्ष किरण तांतेड़ सहित पार्टी से जुड़ी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
कोई टिप्पणी नहीं