कोटा में मगरमच्छों का खौफ, दो घरों में घुसे, डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग इन दिनों जंगल और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वन्यजीव सप्ताह मना रहा है. लेकिन वन विभाग आवासीय क्षेत्रों और घरों के अंदर घुसकर वन्यजीवों और जलीय जीवों के द्वारा मचाए जाने वाले उनके आतंक से राहत नहीं दे पा रहा है. शहर में कभी मगरमच्छ, कभी पैंथर तो कभी अजगर आवासीय क्षेत्रों में आकर लोगों की सांसें अटका देते हैं. दो दिन पहले शहर के नदी पार क्षेत्र के नांता इलाके में पैंथर का मूवमेंट होने लोग दशहत में आ गए थे. उसके पहले अजगर ने कार के बोनट में आकर कार मालिक को दशहत में ला दिया था. और अब मगरच्छ ने रात में लोगों की नींद उड़ा दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के पटरीपार क्षेत्र के कालातालाब इलाके में शनिवार की रात को दो अलग-अलग मकानों में दो भारी भरकम मगरमच्छ घुसने की घटना सामने आई. इनमें से एक मकान के कमरे में मगरमच्छ घुसा उसके अंदर पांच साल का बच्चा सो रहा था. हालांकि मगरमच्छ ने बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. सूचना मिलने पर दोनों मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने करीब डेढ घंटे का लंबा रेस्क्यू ऑरेशन करके मगरमच्छ को पकड़ा. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)

कोई टिप्पणी नहीं