जयपुर में नकली डीजल बनाने वाले चार गिरफ्तार

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में सोमवार को पुलिस ने दबिश देकर नकली डीजल बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, ये आरोपी काले तेल से नकली डीजल बनाया करते थे और फिर उस डीजल को फैक्ट्रियों में सप्लाई किया करते थे. कई फैक्ट्रियों से इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने मंगलवार को टीम बनाकर उस जगह दबिश दी जहां से ये लोग नकली डीजल को टैंक में भर के सप्लाई के लिए रवाना कर रहे थे. पूछताछ में सामने आया कि ये लोग पिछले काफी समय से नकली डीजल बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं