चार किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति किया जागरूक

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक और कला जत्था कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को शाहपुरा शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला का आयोजन भीलवाड़ा रोड स्थित मुखर्जी उद्यान से फुलियागेट तक की गई. चार किमी लंबी मानव श्रृंखला में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और मतदाता जागरूकता के लिए गगनभेदी नारे लगाए. इस श्रृंखला में साढ़े तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान मतदान अभियान के कला जत्था के कलाकारों ने भी बालाजी की छतरी व कुंडगेट चौराहा पर शहर वासियों को जागरूकता का संदेश दिया. त्रिमूर्ति चौराहा पर राबाउमावि की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से शहर वासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, निर्वाचन शाखा प्रभारी जगदीश प्रसाद शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं