आवारा पशु पकड़ने वाले दस्ते की दादागिरी के विरोध में प्रदर्शन

राजधानी जयपुर में मंगलवार को नगर निगम के आवारा पशु पकड़ने वाले दस्ते की दादागिरी सामने आई. दरअसल नगर निगम का दस्ता आवारा पशु पकड़ने के लिए सिविल लाइंस के शिवाजी नगर इलाके में पहुंचा था जहां दस्ते ने घर में बंधी गायों को पकड़कर अपने वाहन में डाला. इस दौरान स्थानीय लोगों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया तभी निगम के दस्ते के वाहन चालक ने तेजी से वाहन को भगाने की कोशिश की. इस दौरान वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और कॉलोनी में खड़े कई वाहन भी निगम के वाहन से टकरा गए. जिसके बाद मौके पर लोगों ने जमकर निगम हंगामा किया और निगम कर्मियों को वाहन के साथ बंधक बना लिया और पकड़ी गई गायों को वापस दिलाने की मांग करने लगे. विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निगमकर्मियों और निगम के वाहन को मुक्त करवाया.

कोई टिप्पणी नहीं