ईवा मेले का हुआ शुभारंभ, कई राज्यों की महिला उद्यमियों के लगे हैं स्टॉल

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेकसिटी उदयपुर में शनिवार को अनुपम महिला क्लब की ओर से ईवा मेले का आगाज हुआ. उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस तीन दिवसीय मेले में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों की ओर से 70 से भी अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. इस मौके पर किरण माहेश्वरी ने क्लब की सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं को आगे आने का मौका मिलता है. मंत्री माहेश्वरी ने कहा कि समाज में महिलाएं एक अनूठा उदाहरण पेश कर रही हैं जो विकासशील राष्ट्र को अागे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

कोई टिप्पणी नहीं