आबूरोड-पालनपुर रोड पर चलते ट्रक में लगी आग

सिरोही जिले के आबूरोड-पालनपुर मार्ग स्थित चन्द्रावती ओवरब्रिज पर शनिवार की दोपहर एक चलते हुए ट्रक में आग लग गई. चालक सुरक्षित ट्रक से बाहर आ गया. करीब पौने घंटे तक ट्रक से आग की लपटें व धुएं का गुब्बार उठता रहा. सूचना मिलते ही रीको थानाधिकारी सुमेर सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. गेल इंडिया दमकल वाहन करीब बीस मिनट बाद व नगरपालिका दमकल वाहन करीब पौने घंटे बाद मौके पर पहुंचा. चालक बाड़मेर निवासी देवाराम ने बताया कि वह पिंडवाड़ा से सीमेंट भरकर अहमदाबाद जा रहा था. इस दौरान चन्द्रावती पुल पर डीजल पाइप में आग लग गई. हैंडब्रेक लगाने का प्रयास किया पर काम नहीं किया तो ट्रक रोककर तुरंत उतर गया. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कोई टिप्पणी नहीं