हेलिकॉप्टर क्रैश: खुली आपदा प्रबंधन की पोल
पाली जिले के बोमदरा में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर वहां बड़ी भीड़ जुट गई. जिले के सभी आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए. कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हुए थे. हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पाकर मौके पर सबसे पहले पुलिस और एम्बुलेंस टीम पहुंची लेकिन जिस आपदा प्रबंधन टीम को सबसे पहले पहुंचा चाहिए था वही सबसे अंत में पहुंची. जीआरपी पुलिस भी अंत में ही पहुंचने वालों में शामिल थी. बाद में खुलासा हुआ कि आपदा प्रबधन की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं