सियासी टिकट की कतार में 'सीए', करीब आधा दर्जन सीटों पर जता रहे हैं दावेदारी

कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने प्रोफेशन में बेहद सफल हैं, लेकिन अब जनसेवा के लिए राजनीति में आना चाह रहे हैं. ऐसा ही एक वर्ग है 'सीए'. इस प्रोफेशन से जुड़े प्रदेश के कई सफल सीए अब टिकटों के लिए लाइन में लगे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं